उल्टी रोकने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, Try these home remedies to stop vomiting

vomiting Home Remedies :-  उल्टी किसी भी समय आ सकती है। उल्टी की समस्या अनपच, गैस, एसिडिटी और कब्ज के कारण भी होती हैं। कई बार उल्टी इतनी बढ़ जाती है कि व्यक्ति काफी असहज महसूस करने लगता है।

कई लोग उल्टी को रोकने के लिए कई तरह की दवाइयों और चूर्ण आदि का सेवन भी करने लगते हैं। ये चीजें लेने से भी कई बार तुरंत आराम नहीं होता है। ऐसे में उल्टी से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती हैं। इन उपायों को करने से तुरंत आराम मिलने के साथ अनपच की समस्या भी दूर होगी। कई बार उल्टी के साथ ही जी मिचलाने जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। ऐसे में इन घरेलू उपायों को करने से ये परेशानी भी दूर होगी। आइए जानते हैं उल्टी रोकने के घरेलू उपायों के बारे में।

Many people also start consuming various types of medicines and powders etc. to stop vomiting.  Even taking these things sometimes does not give instant relief.  In such a situation, the help of some home remedies can be taken to get relief from vomiting.  By doing these measures, along with getting immediate relief, the problem of indigestion will also go away.  Sometimes problems like nausea also start happening along with vomiting.  In such a situation, by doing these home remedies, this problem will also go away.  Let us know about the home remedies to stop vomiting.

उल्टी और जी मिचलाने के घरेलू उपाय | Vomiting and Nausea Home Remedies

अदरक, Ginger


अदरक से उल्टी की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है। उल्टी होने पर अदरक को काटकर खाया जा सकता है या फिर इसे एक गिलास पानी में उबालकर सिप करके पिएं। ऐसा करने से उल्टी से राहत मिलेगी और अपच की समस्या भी दूर होगी।

The problem of vomiting can be easily overcome with ginger.  In case of vomiting, ginger can be cut and eaten or it can be boiled in a glass of water and sipped.  By doing this, vomiting will be relieved and the problem of indigestion will also be removed.


सौंफ, Fennel

की मदद से भी उल्टी को रोका जा सकता है। सौंफ गैस, एसिडिटी की समस्या को दूर करने के साथ पाचन तंत्र को मजबूत करता हैं। उल्टी होने पर सौंफ के दानों को लेकर चबाएं। अगर इससे भी राहत न मिलें, तो 1 चम्मच सौफ को 1 गिलास पानी में उबाल लें। उसके बाद पानी को हल्का गुनगुना होने पर पिएं।

Vomiting can also be stopped with the help of  Fennel strengthens the digestive system along with removing the problem of gas, acidity.  In case of vomiting, chew fennel seeds.  If there is no relief even from this, boil 1 teaspoon of fennel in 1 glass of water.  After that drink the water when it is lukewarm.



लौंग, Cloves

लौंग औषधियों गुणों से भरपूर होती हैं। उल्टी की समस्या होने पर लौंग को चबाएं या फिर इसे 1 कप पानी 2 से 4 दाने लौंग के लेकर पानी में 5 मिनट के लिए उबालें। अब इस पानी को हल्का गुनगुना होने पर पिएं। ये पानी उल्टी रोकने के साथ मोशन सिकनेस की समस्या को भी दूर करता है।

 Cloves are full of medicinal properties.  If there is a problem of vomiting, chew cloves or boil it in 1 cup of water by taking 2 to 4 grains of cloves in water for 5 minutes.  Now drink this water when it is slightly lukewarm.  Along with preventing vomiting, this water also removes the problem of motion sickness.


अजवायन, oregano

पेट के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसको लेने से पेट की कई समस्याएं आसानी से दूर होती हैं। उल्टी होने पर अजवायन को लेने के लिए अजवायन को काले नमक के साथ भून लें। अब इस मिश्रण को हल्के गुनगुने पानी के साथ 1/2 चम्मच खा लें। इस मिश्रण को लेने से उल्टी से राहत मिलती है और जी मिचलाने की समस्या दूर होती है।

 It is very beneficial for the stomach.  By taking this, many stomach problems can be easily removed.  To take ajwain after vomiting, roast ajwain with black salt.  Now eat 1/2 teaspoon of this mixture with lukewarm water.  Taking this mixture gives relief from vomiting and the problem of nausea is removed.



दालचीनी, cinnamon

 दालचीनी की मदद से भी उल्टी को कम किया जा सकता है। इसको लेने के लिए 1 गिसाल पानी में 1 चम्मच दालचीनी पाउडर को डाल कर कुछ देर के लिए उबलने दें। जब ये पानी उबल जाएं, तो इसे हल्का गुनगुना होने पर पिएं।
 

उल्टी को रोकने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें अगर आपको कोई बीमारी या एलर्जी की समस्या हैं, तो डॉक्टर से पूछकर ही इनका सेवन करें।

 Vomiting can also be reduced with the help of cinnamon.  To take it, put 1 teaspoon of cinnamon powder in 1 glass of water and let it boil for some time.  When this water boils, drink it when it is lukewarm.

 The help of these home remedies can be taken to stop vomiting.  But keep in mind that if you have any disease or allergy problem, then consume them only after asking the doctor.


See more articles :-


Comments

Popular posts from this blog

alternative methods of medicine, (आयुर्विज्ञान की वैकल्पिक पद्धतियां)

एलर्जी :- एलर्जी के करणों को जानना कठिन होता है, परन्तु कुछ आयुर्वेदिक उपाय इसे दूर करने में कारगर हो सकते हैं

डायबिटीज (मधुमेह) के बचाव के लिए नुक्से, (Tips to prevent diabetes)