मुंह में छाले, (Sores in the mouth)

 मुंह में छाले, (Sores in the mouth)

 मुंह में छाले

मुंह में अगर छाले हो जाएं तो जीना मुहा हमल हो जाता है। खाना तो दूर पानी पीना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन, इसका इलाज आपके आसपास ही मौजूद है। मुंह के छाले गालों के अंदर और जीभ पर होते हैं। संतुलित आहार, पेट में दिक्कत, पान-मसालों का सेवन छाले का प्रमुख कारण है। छाले होने पर बहुत तेज दर्द होता है। आइए हम आपको मुंह के छालों से बचने के लिए घरेलू उपचार बताते हैं ।

 मुंह के छालों से बचने के घरेलू उपचार-

 शहद में मुलहठी का चूर्ण मिलाकर इसका लेप मुंह के छालों पर करें और लार को मुंह से बाहर टपकने दें।

 मुंह में छाले होने पर अडूसा के 2-3 पत्तों को चबाकर उनका रस चूसना चाहिए।

 छाले होने पर कत्था और मुलहठी का चूर्ण और शहद मिलाकर मुंह के छालों परलगाने चाहिए।

 अमलतास की फली मज्जा को धनिये के साथ पीसकर थोड़ा कत्था मिलाकर मुंह में रखिए। या केवल अमलतास के गूदे को मुंहमें रखने से मुंह के छाले दूर हो जाते हैं।

 अमरूद के मुलायम पत्तों में कत्था मिलाकर पान की तरह चबाने से मुंह के छाले से राहत मिलती है और छाले ठीक हो जाते हैं

 Sores in the mouth


 If there are blisters in the mouth then life becomes difficult.  It becomes difficult to eat and even drink water.  But, its cure is present around you.  Mouth ulcers occur on the inside of the cheeks and on the tongue.  Balanced diet, stomach problems, consumption of betel-spices are the main causes of blisters.  There is a lot of pain when blisters occur.  Let us tell you the home remedies to avoid mouth ulcers.

 Home remedies to avoid mouth ulcers

 Mix licorice powder with honey and apply it on the mouth ulcers and allow the saliva to drip out of the mouth.

 If there are blisters in the mouth, 2-3 leaves of Adusa should be chewed and their juice should be sucked.

 In case of blisters, the powder of catechu and licorice and honey should be mixed and applied on the mouth ulcers.

 Grind the pith of Amaltas pods with coriander and keep it in the mouth after adding a little catechu.  Or just by keeping the pulp of Amaltas in the mouth, the blisters of the mouth go away.

 Mixing catechu in the soft leaves of guava and chewing it like betel gives relief from mouth ulcers and cures ulcers.

 

यह भी देखें :- 

Comments

Popular posts from this blog

alternative methods of medicine, (आयुर्विज्ञान की वैकल्पिक पद्धतियां)

एलर्जी :- एलर्जी के करणों को जानना कठिन होता है, परन्तु कुछ आयुर्वेदिक उपाय इसे दूर करने में कारगर हो सकते हैं

डायबिटीज (मधुमेह) के बचाव के लिए नुक्से, (Tips to prevent diabetes)