पेट दर्द :- घर में मौजूद आयुर्वेदिक नुस्खे से पेट दर्द का इलाज, (Stomach pain treatment with Ayurvedic remedies available at home)


 पेट दर्द  

गलत खान पान अथवा अपच के कारण होने वाले पेट दर्द के लिए आयुर्वेद में कुछ नुस्खे बताए गये हैं ! जिनका अगर प्रयोग किया जाए तो पेट दर्द कि परेशानी से बचा जा सकता है ! हालांकि इस तरह के पेट दर्द के लिए आज भी हमारे घरों में आयुर्वेदिक नुस्खे काम में लाये जाते हैं और उनसे आराम भी मिलता है ! ऐसे ही कुछ नुस्खे :

 1. अदरक और लहसुन को बराबर कि मात्रा में पीसकर एक चम्मच कि मात्रा में पानी के साथ सेवन करने से पेट दर्द में लाभ मिलता है !

 2. एक ग्राम काला नमक और दो ग्राम अजवायन गर्म पानी के साथ सेवन करने से पेट दर्द में लाभ मिलता है !

 3. अमरबेल के बीजों को पानी से पीसकर बनाए गये लेप को पेट पर लगाकर कपडे से बाँधने से गैस कि तकलीफ, डकारें आना, अपानवायु न निकलना, पेट दर्द और मरोड़ जैसे कष्ट दूर हो जाते हैं !

 4. सौंठ, हींग और कालीमिर्च का चूर्ण बराबर कि मात्रा में मिलाकर एक चम्मच कि मात्रा में गर्म पानी के साथ लेने से पेट दर्द में तुरंत आराम मिलता है !

 5. जटामांसी, सौंठ, आंवला और काला नमक / बराबर कि मात्रा में पीस लें और एक एक चम्मच कि मात्रा में तीन बार लेने से भी पेट दर्द से राहत मिलती है !

 6. जायफल का एक चौथाई चम्मच चूर्ण गर्म पानी के साथ सेवन करने से भी पेट दर्द में आराम पहुँचता है !

 7 . पत्थरचट्टा के दो तीन पत्तों पर हल्का नमक . लगाकर या पत्तों के एक चम्मच रस में सौंठ का चूर्ण मिलाकर खिलाने से पेट दर्द से राहत मिलती है !

 8. सफ़ेद मुसली और दालचीनी को समभाग में मिलाकर पीस लें ! एक चम्मच कि मात्रा में पानी के साथ सेवन करने से 2-3 खुराक में ही पूरा आराम मिल जाता है !

 

 stomach pain


 Some remedies have been given in Ayurveda for abdominal pain caused due to wrong eating habits or indigestion.  If used, then the problem of stomach ache can be avoided.  However, even today Ayurvedic remedies are used in our homes for this type of stomach pain and they also provide relief!  Some such recipes:

 1. Grinding ginger and garlic in equal quantity and taking one spoon of it with water provides relief in stomach pain.

 2. Consuming one gram of black salt and two grams of carom seeds with warm water provides relief in stomach pain.

 3. By applying the paste prepared by grinding immortelle seeds with water and tying it with a cloth, problems like gas, belching, no air coming out, abdominal pain and cramps go away.

 4. Mixing equal quantity of dry ginger, asafoetida and black pepper powder and taking one spoon of it with warm water gives instant relief in stomach pain.

 5. Grind jatamansi, dry ginger, amla and black salt in equal quantity and taking one spoon thrice a day also gives relief from stomach pain.

 6. Consuming a quarter spoon of nutmeg powder with warm water also provides relief in stomach pain.

 7.  Light salt on two or three leaves of stonecrop.  Feeding by applying or mixing dry ginger powder in one spoon juice of leaves gives relief from stomachache.

 8. Mix white muesli and cinnamon in equal parts and grind them.  Consuming one spoon with water gives complete relief in 2-3 doses only!


यह भी देखें :- 

Comments

Popular posts from this blog

alternative methods of medicine, (आयुर्विज्ञान की वैकल्पिक पद्धतियां)

एलर्जी :- एलर्जी के करणों को जानना कठिन होता है, परन्तु कुछ आयुर्वेदिक उपाय इसे दूर करने में कारगर हो सकते हैं

डायबिटीज (मधुमेह) के बचाव के लिए नुक्से, (Tips to prevent diabetes)